Top 50 Santa Banta Jokes in Hindi
Best 2020 Santa Banta Jokes, जोक्स के दीवाने लोगों के लिए आज हम लेकर आए हैं नए नए ताज़ा Santa Banta Jokes चुटकुले का पिटारा जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे, यह New Santa Banta Jokes Very Funny Hindi Jokes को आप व्हाट्सएप्प ग्रुप या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं
जैसे कि आपको पता है जोक्स इन हिंदी काफी प्रकार के होते हैं इसीलिए आज हमने खासतौर पर अनलिमिटेड Santa Banta Jokes को इकट्ठा किया है ताकि आप इन फनी हिंदी जोक्स को आसानी से पढ़ सके
हिन्दी में मौजूद हमारे इन हास्य और दिलचस्प चुटकुले Santa Banta Jokes को पढ़कर अगर आपको जरा भी आनंद आया है तो हमारे साइट को Bookmarks कर ले ताकि आप अगली बार आप सीधा हमारे जॉब की वेबसाइट पर आ जाएं इसके लिए आपको बस अपने ब्राउज़र के दाहिने तरफ तीन बिंदु पर क्लिक करके स्टार बटन को दबा देना है
Santa Banta Jokes
आधी रात को पुलिस ने संता के घर का दरवाज़ा खटखटाया . . .
संता: कौन है?
पुलिस: पुलिस।
संता: क्या काम है?
पुलिस: दरवाज़ा खोलो, हमें कुछ बात करनी है।
संता: तुम लोग कितने आदमी हो?
पुलिस: 4 हैं।
संता (गुस्से में): तो गधो, आपस में ही बात कर लो... मुझे क्यों परेशान कर रहे हो!
****************************************************
संता (बंता से): अगर एक शेर तेरी बीवी और सास पर एक साथ अटैक कर दे, तो तू किसे बचाएगा?
.
.
.
.
.
.
.
बंता: बेशक शेर को। बहुत कम बचे हैं!
*********************************************
टीचर (गुस्से में): तुम कॉलेज क्यों आते हो?
संता: विद्या की खातिर सर।
टीचर: तो अब सो क्यों रहे थे?
संता: सर, आज विद्या आई नहीं है न!
*************************************************
संता ने चार लोगों को कार से दबा दिया जज-तुमने तो शराब भी नहीं पी थी तो फिर ऐसा क्यों किया?
संता-आइडिया वालों ने कहा था कि इस गाने के लिए चार दबाएं !!
😝😝😜😜😜😝😝😝😜😜😝😝
************************************
संता- आज कल ज्यादातर बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं।
बंता- देश में इतना आंतकवाद बढ़ गया है कि वो अकेले आने से डरते हैं।
😝😝😜😜😜😝😝😝😝😝
**************************
पठान से किसी ने पुछा, "रेडियो और अखबार में क्या अंतर है?"
पठान(बहुत सोचने के बाद): देखो यार, बात है समझने की, अब रेडियो में आप रोटियां तो नहीं लपेट सकते ना!
***********************************************8
डॉक्टर (संता से)- आपकी एक किडनी फेल हो गई है।
संता बहुत रोया..
बहुत रोया..
फिर आंसू पोछते हुए बोला- कितने नंबर से?
😝😜😜😜😜
**************************
बंता (संता से)-क्या हुआ यार, रो क्यों रहा है?
संता-यार, जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था, उसका नाम याद नहीं आ रहा!
करप्ट फाइल कहीं के !!
😜😜😜😜😜😜😜😜
**************************
संता (बंता से)-तू शीशे के सामने बैठकर क्यों पढ़ता है?
बंता-इसके तीन फायदे हैं-
1.खुद पर नजर रहती है।
2.साथ में रिविजन भी हो जाता है।
3.पढ़ने के लिए कंपनी भी मिल जाती है।
😜😝😝😜😜😜😜😜😝😝😝😝
*********************************************
टीचर (बंता से): जब बिजली चमकती है, तो ऐसा क्यों होता है कि हमें चमक पहले दिखती है और आवाज बाद में सुनाई देती है?...
.बंता: सर, क्योंकि हमारी आंखें आगे होती हैं और कान पीछे।
🤣🤣🤣🤣🤣😝
************************************
ट्रेन चली, संता एक डिब्बे में चढ़ गया,टीटी बोलाः क्यों पा जी! नजर नहीं आता, यह लेडीज का डिब्बा है,
संताः सॉरी जी, मुझे लगा कि आप मर्द हो।
🤣🤣🤣😝
Comments
Post a Comment