Top 50 Exam Jokes in Hindi

Best 2020 Exam Jokes, जोक्स के दीवाने लोगों के लिए आज हम लेकर आए हैं नए नए ताज़ा Exam Jokes चुटकुले का पिटारा जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे, यह New Exam Jokes Very Funny Hindi Jokes को आप व्हाट्सएप्प ग्रुप या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं

जैसे कि आपको पता है जोक्स इन हिंदी काफी प्रकार के होते हैं इसीलिए आज हमने खासतौर पर अनलिमिटेड Exam Jokes को इकट्ठा किया है ताकि आप इन फनी हिंदी जोक्स को आसानी से पढ़ सके

हिन्दी में मौजूद हमारे इन हास्य और दिलचस्प चुटकुले Exam Jokes को पढ़कर अगर आपको जरा भी आनंद आया है तो हमारे साइट को Bookmarks कर ले ताकि आप अगली बार आप सीधा हमारे जॉब की वेबसाइट पर आ जाएं इसके लिए आपको बस अपने ब्राउज़र के दाहिने तरफ तीन बिंदु पर क्लिक करके स्टार बटन को दबा देना है

Exam Jokes

Bord exam-2020
   Class - 12

  Subject -Hindiwood
Sitting-kewal questions  pepar

Note- सभी प्रश्न करने अनिवार्य है!

(1)-कोका कोला कौन?
अ-    हम
ब-     तुम
द-     तु
य-     कोई नही

(2)- वो लड़की क्या मारे?
अ-     लात
ब-      आंख
द-       थप्पड
य-       डडां

(3)- किसका टाईम आयेगा
अ-      तुम्हारा
ब-        अपना
द-        सबका
य-        हमारा

(4)- मैं फिर  भी  किसको
 चाहूंगा
अ-        उनको
ब-         सबको
द-          आपको
य-          तुमको

(5)- हंस मत पगली नहीं तो क्या हो जाएगा
अ-          नफरत
ब-            धोखा
द-            अभिषेक
य-            प्यार

(6)- क्या छोड़ दिया और कौन
अ-            वो रास्ता - अभिषेक
ब-            वो महफील
द-             वो घर
य-             आदक

(7)-  मुझे खोने के बाद एक दिन तुम मुझे याद करोगे ?
(80 वर्ड में लिखें)

(8)- मेरी आशिकी अब तुम ही हो पर प्रकाश डालिये ?

(9)- धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना पर संछिपत वर्णन कीजिये?

(10)- मेरे नाल कि विस्ल बजा को बिस्तार पूर्वक समझाईए ?

(11)- खाली स्थानों को भरीये !
अ- अगर तु होता तो ना .........हम
ब- अगर तुम मिल जाओ.......... छोड़ देंगे हम
द-  तेरी याद साथ हैं हर.........!
य-  तेरे बिन नई लगदा....... मेरा डोलना
म-  भुला......... तुमको.......... धीरे-धीरे

 (12)-  दिये गये खण्डककाब्य में से किसी एक खण्ड को करना है!
अ-  मेरे रस्के कामर
        अथवा
दिल तोडके हंस्ती हो मेरा
ब-  शीशे का था दिल मेरा
        अथवा
 मखनॉ

(13)-  संस्कृत में अनुवाद करें!
ये चॉद सा रोसन चेहरा!
बालो का रंग सुनहरा!!
कैसे देंखु तेरी अॉखे!
आंखों पर चश्मे का पहरा!!

(14)-  दिये गये मुहावरे को अपनी भाषा में प्रयोग करें!
अ-  तेरा जिक्र
ब-  मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी
द-  वो मेरी चांन्दनी

(15)-  बताइए कौन सा रस है!
अ- चांद के पार चलो
ब-  तेरा तेरा तेरा सुरुर
द-  हमको दिवाना कर गये

(16)-  बताइए कौन सा अंलकार है!
अ-  बेवफा सनम
ब-  कुछ तुम बोलो कुछ हम बोले वो डोलना
द-  हम तुमको ना भुल पायेंगे

(17)-  सिर्फ बताइए कौन सा छन्द है!
अ-  आप से मासुकि
         अथवा
  दिल तो पागल है दिल दिवाना है

(18)-  निबन्ध लिखिए
अ-  हो जाउंगा तबाह
ब-  बैंग बैंग
द-  आओ सुनाऊ प्यार की एक कहानी
य-  अगर तु होता तो ना रोते हम

(19)-  कथा लिखिए
 पी. के. पर
    अथवा
 गजिनी पर

(20)-  नाटक लिखिए
 हिरोपन्ति पर
    अथवा
 क्रीश पर
...................................
😂😂😂😂😂Ager aesa hi paper aa Jaye to problem hi Kya hai😜😜😜😜

***************************************************

परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एकही चीज़ कहते हैं,.......

"कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें"।

😂😂😂😜😉.......!!!
******************************
हम जीते एक बार हैंमरते एक बार हैं".....

प्यार भी एक बार करते हैं"...

शादी भी एक बार ही करते हैं"...

तो फिर ये EXAMS बार-बार क्यों?

जागो स्टूडेंट्स (Students) जागो...!!!

😂😂😂😜😉.......!!!
******************************

मास्टरजी:- बच्चों,  " मन में लड्डु फूटा " ये कहावत को समझाओ

पिंटू:- नहीं आता.. लेकिन सर, कल मुझे  आपका सपना आया था

मास्टरजी:- क्या सपना आया था?

पिंटू:- कि आपका स्वयंवर हो रहा था !!

मास्टरजी:- अच्छा...

पिंटू:- स्वयंवर में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शेट्टी(देवसेना), तमन्ना भाटिय़ा, अनुष्का शर्मा, , श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी, श्रुति हसन इत्यादि हिरोइने मौजूद थी l

मास्टरजी:- सच में... ?!!

पिंटू:- हा.. और आपसे शादी के लिये बहुत उत्सुक थी

मास्टरजी:- अरे वाह.. फ़िर ?

पिंटू:- और आपको एक साथ तीन-तीन हिरोइनो के साथ शादी करने की छूट थी

मास्टरजी:- ओ हो हो.. फ़िर ?

पिंटू:- फ़िर क्या..? खुद ही देख लो..
फूट गया लड्डु.. मन में !!!

,,,,,,,मास्टरजी बेहोश
 
😜😜😜😜🤣🤣🤣🤣🤣😀😀😀😀

********************************************

केवल स्टूडेंट के लिए -: 🚶🏻🚶🏻

अगर प्रशन पेपर मुश्किल लगे,
या समझ में ना आये तो"...

एक गहरी सांस लो"....और जोर से चिल्लाओ,

"कमीनों, फेल ही करना है तो परिक्षा ही क्यों लेते हो।

😂😂😂😜😉.......!!!
***********************************
एग्जाम के पावन मौके पर अर्ज़ है"...

पढ़ना लिखना त्याग दे नकल से रख आस".....
ओढ़ रजाई सो जा बेटा रब करेगा पास"...

पर्ची वाले बाबा की जय"....

😂😂😂😜😉.......!!!
***********************************

निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करतीहैं

जिसने कहा था, "बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है"।

😂😂😂😜😉.......!!!
***********************************
बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है"...
कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है।

तब दिल से आवाज आती है,

"तो साला सवाल भी तो एक ही था"।

😂😂😂😜😉.......!!!

****************************************

अगर एक अकेला टीचर सारे विषय (Subject) नहीं पढ़ा सकता तो"..

ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय (Subject) पढ़े।

"जागो बच्चों जागो"

😂😂😂😜😉.......!!!

***********************************

हर युग में ऐसा होता है"...
हर स्टूडेंट इश्क में खोता है"...

पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की"....

और फिर हाल-ए-दिल"... मार्कशीट पर बयाँ होता है।

😂😂😂😜😉.......!!!

***********************************

हर तरफ पढ़ाई का साया है"...
हर पेपर में जीरो आया है"...

हम तो यूहीं चले जाते हैं बिना मुंह धोये ही"....

और लोग कहते हैं"....

 'साला रात भर पढ़कर आया है।'

😂😂😂😜😉.......!!!

***********************************

जब Question पेपर हो आउट ऑफ़ कंट्रोल"....

आंसर शीट को करके फोल्ड"...
एयरोप्लेन बना के बोल"....

भैया "आल इज़ फेल।"

😂😂😂😜😉.......!!!

***********************************

पढ़ाई सिर्फ दो वजह से होती है"...?

एक शौक से और दूसरा खौफ़ से।

फालतू के शौक हम रखते नहीं".....

और खौफ़ तो हमें किसी के बाप का भी नहीं।

😂😂😂😜😉.......!!!

***********************************

एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी"....

स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने"....

क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने"....

होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में"....

ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने।

😂😂😂😜😉.......!!!

************************************************

टीचर (संता से): आपका बेटा फेल हो गया। उसकी रिपोर्ट कार्ड देखें...

इंग्लिश- 20
मैथ्स- 15
हिंदी- 18
फिजिक्स- 13
केमिस्ट्री- 15
टोटल- 81

संता: अरे वाह, टोटल में तो कमाल ही कर दिया इसने! इस सब्जेक्ट का टीचर कौन है?

*************************************************

साइंस क्लास में एक्सपेरिमेंट के दौरान टीचर ने तीन अलग-अलग जार में एक-एक कीड़ा रखा।

उनमें से पहले जार में शराब थी।
दूसरे जार में सिगरेट का धुआं था।
तीसरे जार में मिट्टी थी।

अगले दिन यह रिजल्ट सामने आया:

शराब वाले जार का कीड़ा- मर गया
सिगरेट वाले जार का कीड़ा- मर गया
मिट्टी वाले जार का कीड़ा- जिंदा रहा

अब टीचर ने सभी स्टूडेंट्स से पूछा: तो बच्चो, इस एक्सपेरिमेंट से आपने क्या सीखा?
.
.
.
.
पप्पू तुरंत बोला: अगर आप शराब, सिगरेट पीते हैं, तो आपके पेट में कीड़े नहीं होंगे। :)

**************************************************

गुरुजी – बच्चो, 😚😚मुझे बताओ कि,

पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है ?
.
.

बच्चा – चैन्नई .😎😎

गुरुजी -बिलकुल सही जवाब😊😊😊😊
अब मुझे बताओ कि चैन्नई ये नाम क्यो रखा गया ??😚😚😚
.
.

बच्चा – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है और लुंगी को pant की तरह चैन नही होती,

😁😁😁😁
इसलिये (चैन नही) चैन्नई ये नाम रखा गया

👊👊👊गुरुजी ने pant फटने तक मारा बच्चे को 👊👊👊
😂😂😂😂

************************************
पप्पू अपना रिजल्ट लेकर आया और पापा से बोलाः पापा, आप बहुत किस्मत वाले हैं।





पापाः क्यों बेटा?....पप्पू: क्योंकि मैं फेल हो गया हूं। आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी।

*****************************************************

पापा: तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू: देखना पापा, खुद टीचर का बेटा ही फेल हो गया! :D

पापा: और तुम?
चिंटू: डॉक्टर अंकल का बेटा भी फेल हो गया। :P

पापा: तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
चिंटू: वकील अंकल का बेटा भी फेल हो गया। :D

पापा (गुस्से से): पर तेरे रिजल्ट का क्या हुआ कमबख्त?? x-(
चिंटू: जब इन सबके बेटे फेल हो गए, तो मैं कौन-सा रजनीकांत का बेटा हूं!

***********************************************

टीचर: मारिया, मैप में ढूंढकर बताओ अमेरिका कहां है?
मारिया: यह रहा सर।

टीचर: शाबाश! ...बच्चो, अब आप लोग मुझे बताओ कि अमेरिका किसने खोजा?
सारे बच्चे एक साथ बोले: मारिया ने....
******************************************
एक बुजुर्ग व्यक्ति :- बेटा कैसे हो...???😴
,
बच्चा :- ठीक हूं...!!!
,
बुजुर्ग :- पढ़ाई कैसी चल रही है...???😴
,
बच्चा :- बिलकुल आपकी जिंदगी की तरह...!!!
,
बुजुर्ग :- मतलब...???😴
,
बच्चा :- भगवान भरोसे...!!!
😂😂😜😜👍

Comments

Popular posts from this blog

10 Lines on Morning Walk in English for Kids

What Is Bounce on a Wedge | What Does Bounce Mean on a Wedge

How photoluminescent signs can improve safety